Assam

पांच में से चार सीटें भाजपा का जीतना निश्चित: मुख्यमंत्री

चित्र परिचय: धलाई विधानसभा क्षेत्र में आज उपचुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा की तस्वीर।

कछार, (असम), 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने दावा किया है कि राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में चार सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का जीतना निश्चित है। जबकि, पांचवी सीट को जीतने की भी कोशिशें की जा रही है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने सीटों के नाम पूछे जाने पर सवाल को टाल दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा आज कछार जिले के धलाई विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

धलाई सीट पर भाजपा द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार निहार रंजन दास पर बांग्लादेशी होने संबंधी लगाए जा रहे आरोपों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस प्रकार के सवाल उठाकर बराक घाटी के बंगाली हिंदुओं को फिर से परेशानी में डालना चाह रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सवाल उठाने से फिर से हिंदू बंगालियों को फॉरेन ट्रिब्यूनल का चक्कर काटना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि बराक घाटी के हिंदू बंगालियों को इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिले, लेकिन कांग्रेस उन्हें फिर से परेशानी में डालना चाह रही है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यह सूची निकाल लें कि जितेंद्र सिंह स्वयं कितनी बार चुनाव लड़कर हार चुके हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के अन्य के सवालों के भी उत्तर दिए।

इससे पूर्व चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए गए हैं। उन्होंने कहा कि धलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नत करके 50 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जा रहा है। शिक्षा की आवश्यकताओं को देखते हुए धलाई में एक मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण भी कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि धलाई सीट पर चुनाव नाम का होगा। हमारे प्रार्थी निहार रंजन दास चुनाव जीत चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमिय कांति दास ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन मुख्यमंत्री के फोन करते ही नामांकन वापस ले लिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद् ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यहां से सांसद भाजपा के हैं, राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकारें हैं। ऐसे में यदि धलाई से कांग्रेस उम्मीदवार जीतेंगे तो क्षेत्र का विकास नहीं होगा, क्योंकि कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री के पास नहीं आएंगे। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों को विकास के कार्यों का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी जयंत मल्लबरुवा, स्थानीय सांसद तथा पूर्व विधायक परिमल शुक्लबैद्य, सांसद कृपा नाथ माल्ला, भाजपा उम्मीदवार निहार रंजन दास, कौशिक राय, दीपायन चक्रवर्ती, डॉ राजदीप राय, मिहिर कांति सोम, कृष्णेंदु पाल, बिमलेंदु राय, कबीर अहमद समेत कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top