
देहरादून, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को विधानसभा में चल रहे नव निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।
विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ स्थापित किया गया है। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीद आंदोलनकारियों की स्मृति में शहीद गैलरी का निर्माण किया गया है। विधानसभा में राज्य के राजकीय चिह्न भी स्थापित किये गये हैं और विधानसभा सदस्यों की बैठक के लिए एक्सटेंशन रूम का निर्माण किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र
