Assam

मातृ एवं शिशु देखभाल केंद्र का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा साझा की गई तस्वीर।

गुवाहाटी, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में निर्माणाधीन 800-बेड के मातृ एवं शिशु देखभाल केंद्र का बुधवार को निरीक्षण किया। यह अत्याधुनिक सुविधा अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जीएमसीएच के प्रिंसिपल का कार्यालय नए अस्पताल भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके साथ ही जीएमसीएच की कुल बेड क्षमता बढ़कर तीन हजार हो जाएगी, जिससे यह देश के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार होगा।

इस परियोजना के तहत सुपर-स्पेशलिटी सेवाएं जैसे न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट जैसी सुविधाएं मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसी) में उपलब्ध कराई जाएंगी। एमएमसी में एक और 800-बेड का नया ब्लॉक तेजी से बन रहा है।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह विस्तार असम में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top