हल्द्वानी, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भीमताल में हुई बस हादसे में घायलों का हाल जानने गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में भीमताल बस हादसे के सभी घायलों का एक-एक कर हाल जाना।
मुख्यमंत्री धामी ने डॉक्टरों को सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और हादसे की पूरी जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क हादसे को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा से न हो सकें। इस दौरान कमिश्नर, जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता