गुवाहाटी, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार को अमृत वृक्षारोपण आंदोलन 2024 के हिस्से के रूप में असम में राज्यव्यापी वृक्षारोपण अभियान, ‘एक पेड़ मां के नाम’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह गुरुवार की सुबह दिसपुर स्थित मंत्रियों की कॉलोनी में आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने पहला वृक्ष लगाया।
इस समारोह में वन एवं पर्यावरण मंत्री चंद्र मोहन पटवारी के साथ ही राज्य सरकार के कई उच्च पदस्थ अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। अभियान का लक्ष्य 15 अगस्त तक पूरे असम में तीन करोड़ वृक्ष लगाना है। राज्य सरकार के विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को वृक्षारोपण अभियान चलने का निर्देश दिया गया है।
आज से नागरिक निर्दिष्ट स्थानीय वितरण केंद्रों से पौधे प्राप्त कर सकते हैं। यह वितरण 12 अगस्त तक चलेगा। इसका उद्देश्य राज्य में हरियाली बढ़ाकर पर्यावरणीय को संतुलित बनाना है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय