डिब्रूगढ़, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को डिब्रूगढ़ शहर में मुख्यमंत्री सचिवालय का उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि यह राजधानी दिसपुर के बाहर इस तरह का पहला सचिवालय है। उद्घाटन करने के बाद नए सचिवालय के अपने कक्ष में बैठकर मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद सोशल मीडिया पर लिखा, आज मुझे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और मेरे अन्य सहयोगियों के साथ डिब्रूगढ़ में मुख्यमंत्री सचिवालय का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। यह सचिवालय केवल एक इमारत नहीं है, बल्कि शासन को लोगों के बीच लाने के हमारे निरंतर प्रयासों को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊपरी असम के लोगों की समस्यायों का और अधिक प्रभावी ढंग से समाधान करने के लिए हर महीने चार दिन वह डिब्रूगढ़ में प्रवास करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहत ऊपरी असम के नौ जिलों तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, शिवसागर, जोरहाट, माजुली, गोलाघाट, चराईदेव, लखीमपुर और धेमाजी के लोग अब स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह बन जाने के बाद उन्हें सचिवालय के काम के लिए गुवाहाटी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश