Assam

‘शांति स्थल’ के पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण परियोजना का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

‘शांति स्थल’ के पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण परियोजना का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

गुवाहाटी, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुवाहाटी के शिलपुखरी स्थित भारत रत्न गोपीनाथ बरदलै और उनकी पत्नी सुरबाला बरदलै के समाधि स्थल ‘शांति स्थल’ के पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण परियोजना का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना गोपीनाथ बरदलै के महान योगदान को चिरस्मरणीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस स्थल का हर साल उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर उनके अनुयायियों द्वारा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाता है।

करीब 1.26 करोड़ रुपये की लागत से इस स्मारक को और अधिक भव्य और गौरवपूर्ण बनाने के उद्देश्य से इसका जीर्णोद्धार किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना को नए वर्ष के पहले दिन जनता को समर्पित करते हुए इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top