Assam

खानापाड़ा में मुख्यमंत्री ने मिनी आईएसबीटी का उद्घाटन किया

खानापाड़ा में मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा मिनी आईएसबीटी का उद्घाटन करते हुए।

गुवाहाटी, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुवाहाटी के खानापाड़ा में मिनी इंटर स्टेट बस टर्मिनस (आईएसबीटी) का उद्घाटन किया। इस टर्मिनस का उद्देश्य राजधानी शहर से आने-जाने वाले यात्रियों के सफर को सुगम बनाना है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना राजधानी क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करेगी। इसके साथ ही, 56 नई ई-बसें भी जोड़ी गई हैं ताकि प्रदूषण रहित सार्वजनिक परिवहन का सपना साकार किया जा सके।

उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य में यातायात व्यवस्था को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top