Gujarat

अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल का मुख्यमंत्री ने आगाज किया 

शनिवार को अहमदाबाद रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर पर आयोजित अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल में पुस्तक देखते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।

– मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लिखित ‘एग्जाम वॉरियर्स’ सहित चार पुस्तकें डिजिटल पेमेंट से खरीदीं

अहमदाबाद, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर, पालडी में केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) के सहयोग से अहमदाबाद महानगर पालिका (मनपा) द्वारा आयोजित ‘अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल 2024’ का शुभारंभ किया। पटेल ने इस राष्ट्रीय पुस्तक मेले में विभिन्न पुस्तकें खरीदीं। उन्होंने ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी-इंडिया’, ‘वेद कल्पतरु’, ‘सामूहिक हित का दीप जले (मन की बात@100) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लिखित ‘एग्जाम वॉरियर्स’ जैसी पुस्तकें डिजिटल पेमेंट के माध्यम से खरीदीं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद मनपा संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों को ‘समृद्ध भारत के लिए पांच वचन’ के प्रमाणपत्र तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ प्रदान किए। यहां उल्लेखनीय है कि राज्य में पठन एवं साहित्य के सुयोग्य प्रसार के उद्देश्य के साथ राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में ‘वांचे गुजरात’ (पढ़े गुजरात) अभियान प्रारंभ कराया था, जिसके अंतर्गत अहमदाबाद मनपा द्वारा पिछले 12 वर्षों से ‘अहमदाबाद नेशनल बुक फेयर’ शीर्षक तले राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जाता है। अब तक आयोजित हुए ‘अहमदाबाद नेशनल बुक फेयर’ के सभी संस्करणों को अहमदाबाद सहित राज्यभर के पुस्तक प्रेमियों तथा साहित्य प्रेमियों का अनूठा समर्थन मिला है।

हेरिटेज सिटी अहमदाबाद को साहित्य तथा पुस्तक प्रकाशन क्षेत्र में विश्व पटल पर पहुंचाने के उद्देश्य से ‘वांचे गुजरात 2.0’ अंतर्गत 30 नवंबर से 8 दिसंबर तक रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर, पालडी में ‘अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल’ आयोजित होगा। अहमदाबाद मनपा को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का सहयोग मिलने के कारण अहमदाबाद नेशनल बुक फेयर अब अंतरराष्ट्रीय स्वरूप धारण कर पहली बार ‘अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल’ के रूप में आयोजित हो रहा है।

इस समग्र आयोजन में 100 से अधिक साहित्यक कार्यक्रमों, 300 से अधिक प्रकाशकों के स्टॉल सहित 1000 से अधिक प्रकाशकों की पुस्तकों के साथ यह ‘अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल’ गुजरात सहित देशभर के पुस्तक-साहित्य प्रेमियों के लिए साहित्य का पता बनेगा। इसके साथ ही इस फेस्टिवल में आगंतुकों के लिए लेखक मंच, प्रज्ञा शिविर, ज्ञान गंगा, रंगमंच, अभिकल्प सहित आकर्षण उपलब्ध रहेंगे।

‘अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल’ में स्पेन, श्रीलंका, पोलैंड, डेनमार्क, स्कॉटलैंड, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देशों के वक्ता एवं विख्यात गुजराती लेखक श्रोताओं का मार्गदर्शन करेंगे। इनमें पद्मश्री रघुवीर चौधरी, पद्मश्री कुमारपाल देसाई, पद्मश्री जगदीश त्रिवेदी, पद्मश्री शाहबुद्दीन राठोड, मोनिका हलान, राम मोरी, ई. वी. रामकिशन, सौरभ बजाज, विलियम डेलरिम्पल, गिलेर्मो रॉड्रिग्ज मार्टिन, मोनिका कोवालेस्को-सुमोव्स्का तथा मेट्ट जॉन्सन जैसे विख्यात राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार, लेखक तथा वक्ता विभिन्न विषयों पर श्रोताओं के साथ संवाद करेंगे। ‘अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल’ में सभी आगंतुकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। उन्हें केवल https://forms.gle/craAgWAgEJRHhPcb7 लिंक पर पंजीकरण कर फेस्टिवल के अंतर्गत विभिन्न साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का नि:शुल्क प्रवेश का आनंद मिलेगा। समारोह में अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन, शहर के विधायक अमितभाई शाह, हर्षदभाई पटेल, जीतूभाई पटेल, अमितभाई ठाकर, अमूलभाई भट्ट, उप महापौर जतिनभाई पटेल, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन, गुजरात साहित्य अकादमी के अध्यक्ष भाग्येश झा, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष मिलिंद सुधाकर मराठे, मनपा पदाधिकारी, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top