Gujarat

मुख्यमंत्री ने बोपल में एएमसी द्वारा नवनिर्मित ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को अहमदाबाद के साउथ बोपल इलाके में अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) की ओर से नवनिर्मित ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण किया

-अहमदाबाद शहर में बनाए गए हैं 319 ऑक्सीजन पार्क और 303 गार्डन और अर्बन फॉरेस्ट

अहमदाबाद, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को अहमदाबाद के साउथ बोपल इलाके में अहमदाबाद महानगर पालिका (एएमसी) की ओर से नवनिर्मित ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने पार्क का निरीक्षण कर यहां वृक्षारोपण भी किया।

अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर तैयार किया गया यह ऑक्सीजन पार्क लगभग 1900 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है। यहां बैठक के लिए आकर्षक गजेबो और खूबसूरत वॉकिंग ट्रैक बनाए गए हैं। इसके अलावा, ऑक्सीजन पार्क में विभिन्न किस्मों के पौधे भी लगाए गए हैं, जिसमें सफेद चंपा, नारियल, मोगरा, मधुकामिनी, बकुल (मौलश्री), बिल्वपत्र, अमलतास, नीम, बादाम, गुलमोहर, साग और पलाश सहित अनेक प्रजातियों के पौधे शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा पिछले पांच वर्षों के दौरान मिशन मिलियन ट्रीज अभियान के अंतर्गत कुल 75 लाख पेड़ लगाए गए हैं। महानगर पालिका द्वारा अहमदाबाद शहर के विभिन्न जोनों में कुल 319 ऑक्सीजन पार्क-अर्बन फॉरेस्ट तैयार किए गए हैं। इसके अंतर्गत मध्य जोन में 4, पूर्व जोन में 84, उत्तर-पश्चिम जोन में 59, उत्तर जोन में 36, दक्षिण-पश्चिम जोन में 68, दक्षिण जोन में 29 और पश्चिम जोन में 43 ऑक्सीजन पार्क-अर्बन फॉरेस्ट तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार, शहर में मौजूद गार्डन और वर्टिकल गार्डन की बात करें, तो कुल 303 गार्डन हैं, जिनमें मध्य जोन में 20, पूर्व जोन में 28, उत्तर-पश्चिम जोन में 28, उत्तर जोन में 43, दक्षिण-पश्चिम जोन में 29, दक्षिण जोन में 31, पश्चिम जोन में 81 और रिवरफ्रंट क्षेत्र में 5 सहित कुल 303 गार्डन शामिल हैं।

इस अवसर पर अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, उप महापौर जतिनभाई पटेल, स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी, मनपा आयुक्त एम. थेन्नारसन सहित महानगर पालिका के अधिकारी, पदाधिकारी और पार्षदों सहित आम नागरिक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top