Uttrakhand

मुख्यमंत्री ने बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना का किया लोकार्पण एवं 17218.57 लाख की 18 योजनाओं का शिलान्यास

18 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

– जमरानी बांध परियोजना के तहत विस्थापित लोगों को बांटी धनराशि

– धामी बोले, तरक्की कर रहा उत्तराखंड, निवेश से बढ़ी रोजगार की संभावनाएं

हल्द्वानी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना का लोकार्पण करने के साथ 17218.57 लाख की 18 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान जमरानी बांध परियोजना के तहत विस्थापित लोगों को भी धनराशि वितरित की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना से स्थानीय के अलावा तराई भाभर क्षेत्र को भी भरपूर लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आज विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की कर रहा है। अनेक क्षेत्रों में निवेश से रोजगार की संभावनाएं बढ़ी है। इसके मद्देनजर सात नवंबर को देहरादून में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री

देश-विदेश के प्रवासी उत्तराखंडी से उनके अनुभव, संघर्ष व उनकी सफलता को लेकर संवाद करेंगे और राज्य में निवेश एवं रोजगार के संभावनाओं के लिए उनके सुझाव भी लेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, राज्यमंत्री अनिल कपूर डब्बू आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top