-114.82 करोड़ की 62 योजनाओं का उद्घाटन एवं 66.30 करोड़ की 42 योजनाओं का किया शिलान्यास
-केसरिया, सुगौली एवं मोतिहारी में संपन्न हुआ कार्यक्रम
-अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संपन्न हुई समीक्षा बैठक
पूर्वी चंपारण,24 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रस्तावित प्रगति यात्रा के प्रथम चरण के दुसरे पड़ाव में मंगलवार को पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया, सुगौली एवं मोतिहारी में विभिन्न 201.12 करोड़ की 104 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 114. 82 करोड़ की 62 योजनाएं जो पूर्ण हो चुकी थी, उसका उद्घाटन एवं 86.30 करोड़ की 42 योजनाओं का शुभारंभ के लिए शिलान्यास किया।
केसरिया के सुंदरापुर में शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से 97 लाख रूपये से निर्मित नये विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होने विद्यालय में संचालित कम्प्यूटर शिक्षा एवं स्मार्ट क्लास के बारे में जानकारी ली। विद्यालय में आईसीटी के माध्यम से मनोरंजन तरीके से बच्चों को माहौल दिया जाता है। इसके बाद खेल मैदान के अलावा अन्य गतिविधियों के लिए बने संसाधनों का अवलोकन किया। उन्होने विद्यालय मैदान के बेहतर तरीके से तैयारी का निर्देश दिया। जल जीवन हरियाली योजना के तहत तालाब का उद्घाटन एवं मछली का बीज डाला, इस अवसर पर जीवीका दीदियों को प्रमाण पत्र देते हुए मछली पालन का प्रबंधन सौंपा।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्टाॅलो का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि 2006 में हमने जीवीका की शुरूआत की, जिसकी सराहना केन्द्र सरकार करते इसे आजीवका नाम से शुरू किया। जीवीका दीदियों को उन्होने इसे याद रखने को कहा। सीएम ने उन्हे 1 लाख 26 हजार रूपये का 354 जीवीका दीदियों को चेक सौंपा, जो 3 करोड़ 36 लाख रुपये की सहायता दी। सीएम ने उद्यमी योजना की भी प्रशंसा की एवं उनके उत्पादो का अवलोकन किया। ग्रामीण विकास विभाग के तहत स्वच्छ गांव समृद्ध बिहार योजना की जानकारी ली। इस अवसर पर सीएम आवास योजना के तहत 1 लाख 20 सांकेतिक चेक भी दिया। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग को भी साल निश्चय योजना 2 के तहत आरएएस के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये का सांकेतिक चेक दिया। इस अवसर पर मछुआरो को मत्स्य विपणन कीट भी उपलब्ध कराया गया। साथ ही साईकिल, मोटरसाईकिल, तीन पहिया के साथ लगे आईस बाॅक्स का भी वितरण किया गया।
सीएम ने मशरूम एवं ड्रैगन फ्रूट, कन्या उत्थान योजना के तहत नवजात बच्ची की माता को 2 हजार रूपये का सांकेतिक चेक भी दिया। इस अवसर पर बाल ह्दय योजना से स्वस्थ मरीजो से मुलाकात की। वहीं आयुष्मान कार्ड योजना के लाभुको पांच लाख का सांकेतिक चेक दिया गया। सीएम ने 245 भूमिहीन परिवारों को घर के लिए पर्चा भी दिया। साथ ही एससीएसटी अत्याचार पीड़ितो को मुआवजा राशि का सांकेतिक चेक दिया है। सांकेतिक चेक लेने वालो में स्टूडेंट क्रेडिड कार्ड योजना के लाभुक भी शामिल है।
इस अवसर पर विद्यालयों में टीएलएम की सामग्री का अवलोकन किया। कृषि विभाग के द्वारा दवा एवं खाद्य की जानकारी ली, कृषि यांत्रिकीकरण योजना के लाभुको को चाबी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चैधरी, शिक्षा मंत्री सह प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक शालिनी मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुप कुमार, ग्रामीण विकास के लोकेश कुमार सिंह, सीएम के ओएसडी गोपाल सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआईजी जयंतकांत, एसपी स्वर्ण प्रभात सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार