भाजपा के पास न कोई एजेंडा और न मुख्यमंत्री का चेहरा: आतिशी
नई दिल्ली, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को गोविंदपुरी और कालकाजी में आम आदमी पार्टी (आआपा) के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस मौके पर आतिशी ने विपक्षी पार्टी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई एजेंडा या नैरेटिव नहीं है, न ही उनके पास मुख्यमंत्री का चेहरा है।
मुख्यमंत्री कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार आतिशी ने यहा पत्रकारों से वार्ता की। आतिशि ने कहा कि पिछले 5 वर्ष में कालकाजी की जनता ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया है। आज कार्यालय उद्घाटन के साथ उन्हें उम्मीद है कि निर्वाचन क्षेत्र के लोग उनपर प्यार और आशीर्वाद बनाए रखेंगे। आज से उनके चुनाव-प्रचार आधिकारिक तौर पर शुरू हो रहा है। उन्हें आशा है कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का समर्थन निरंतर मिलता रहेगा और आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और जनता पर कालका माई का आशीर्वाद बना रहेगा।
मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रमुख विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के पास ‘गली-गलाैज’ के अलावा दिल्ली के लिए कोई एजेंडा, नैरेटिव या मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है। वे केवल आआपा संयोजक अरविंद केजरीवाल को गालियां देते रहते हैं।
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा