Haryana

हिसार : सहकारी समिति को उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

निदेशक से ​मुलाकात करते समिति अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी।

दी हरियाणा स्टेट सीएम-पैक्स लि. के प्रतिनिधिमंडल ने की सहायक रजिस्ट्रार से मुलाकात

हिसार, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । दी हरियाणा स्टेट सीएम-पैक्स लि. का निदेशक मंडल समिति अध्यक्ष श्रीमती किरण के नेतृत्व में सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हिसार सत्यवान दलाल से मिला तथा उन्हें पुष्प कुछ देकर के आभार प्रकट किया।

समिति अध्यक्ष श्रीमती किरण ने सोमवार को बताया कि हरियाणा सरकार ने 25 दिसंबर 2023 को सुशासन दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश के युवाओं को स्वावलंबी बनाने तथा सहकार से समृद्धि के संकल्प को साकार करने के लिए सीएम-पैक्स बनाने की घोषणा की थी। प्रदेश की प्रथम सीएम-पैक्स का गठन हम 11 युवक-युवतियों ने मिलकर के किया और हमारी समिति ने घरेलू एवं कृषि कार्य में उपयोगी ग्रामीण दस्तकारों द्वारा निर्मित औजारों के निर्माण तथा विपणन का कार्य प्रारंभ किया है।

राष्ट्रीय सहकारी सप्ताह के दौरान 15 नवंबर को रोहतक में तथा 21 नवंबर को गुरुग्राम में हरियाणा सरकार द्वारा संपन्न राज्य स्तरीय सहकारी समारोह में भागीदारी की तथा समिति द्वारा निर्मित औजारों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। समिति को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसी संदर्भ में निदेशक मंडल ने सहायक रजिस्ट्रार का आभार प्रकट करने तथा भविष्य के लिए मार्गदर्शन लेने के लिए मुलाकात की। उन्होंने समिति को द्वितीय पुरस्कार देने के लिए मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री एवं सहकारिता विभाग के सभी अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया प्रतिनिधिमंडल में समिति के निदेशक पवन कुमार, सुनील तथा सुश्री मंजू उपस्थित रही।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top