
रांची, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और डीजीपी अनुराग गुप्ता के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए और सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस की टीम ने गुरुवार को सुमन सौरभ नाम के युवक को मोरहाबादी मैदान से गिरफ्तार किया है। इसके बाद रांची पुलिस ने उस युवक को रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया है।
सुमन सौरभ ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और डीजीपी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की गयी थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में रामगढ़ में मामला दर्ज किया गया था, इसलिए रांची पुलिस ने युवक को रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
