Assam

मुख्यमंत्री ने 564 उम्मीदवारों को सौंपे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र सौंपते हुए।

गुवाहाटी, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को 564 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। बाद में मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि उनकी सरकार पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त सरकारी नौकरियां प्रदान करने के संकल्प पर अडिग है।

उन्होंने कहा, हम स्वच्छ और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी नौकरियां देने के अपने संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मुख्यमंत्री ने खुशी जताते हुए कहा, मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अब तक 1.3 लाख से अधिक उम्मीदवारों को बिना किसी घूस के असम सरकार की नौकरियां मिली हैं। इसी कड़ी में आज 564 सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित कर अत्यंत हर्ष हो रहा है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी नियुक्त उम्मीदवार विकसित असम के निर्माण में योगदान देंगे। मुख्यमंत्री ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top