![कैथल में खोली गई क्रैच के उद्घाटन पर मौजूद पूर्व विधायक लीलाराम व नगर परिषद चेयरपर्सन कैथल में खोली गई क्रैच के उद्घाटन पर मौजूद पूर्व विधायक लीलाराम व नगर परिषद चेयरपर्सन](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//27/73ca4e72462c91667917585114eeb6c6_1731983302.jpg)
कैथल, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार के 100 दिन पूरा होने पर सोमवार को जिले में कामकाजी अभिभावकों के बच्चों के लिए 18 क्रेच का उद्घाटन कर तोहफा दिया। उन्होंने चंडीगढ़ से पूरे प्रदेश की 324 क्रेच का उद्घाटन किया, जिसमें कैथल की 18 क्रेच भी शामिल हैं। जिले में सनसिटी में पूर्व विधायक लीला राम,पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में एडीसी दीपक बाबू लाल ने क्रेच का व बलराज नगर में नगर परिषद अध्यक्ष सुरभि गर्ग ने क्रेच कम आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया।
लीलाराम ने कहा कि आज हरियाणा सरकार जन हितेषी कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी जी ने लोगों का दिल जीत लिया है। लीला राम ने बताया कि इस क्रेच में 7 महीने से लेकर के 6 साल तक के बच्चों को सुविधा दी जाएगी और क्रैच का खुलने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा, जिसमें बच्चों से कोई फीस नहीं ली जाएगी । इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद के पूर्व पार्षद भाग सिंह खनौदा, राम कुमार नैन, नगर पार्षद सुशीला शर्मा, कुशलपाल सैन, एडवोकेट राजेश बिढान, संचालिका प्रोमिला, सुरजीत सिंह, , मीनाक्षी, नीरू , मंजू बाला व मीनु भी उपस्थित रही।
(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)