Uttar Pradesh

भाजपा विधानमण्डल दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों को दिए टिप्स

लखनऊ, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उप्र विधान सभा सत्र से पूर्व रविवार को लोक भवन में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को टिप्स दिए कि 16 दिसंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में वे अपनी बातों को कैसें रखें और विपक्षियों के प्रश्नों का कैसे उत्तर दें। सत्ता पक्ष के सभी विधायकों को आपस में तालमेल और जरूरत पड़ने पर वरिष्ठों के साथ चर्चा कर सदन में भागीदारी करने के लिए कहा गया है।

बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि सत्र से पहले विधायक दल की बैठक होती है। कल से शुरू हो रहे विधान सत्र से पहले आज विधान मण्डल दल की बैठक है। केशव मौर्य ने कहा कि सरकार चाहती है कि विपक्ष अपने रचनात्मक दायित्व का निर्वाह करे। अगर उसके पास कोई सवाल है तो जरूर लेकर आए, सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। प्रदेश की प्रगति के लिए हमारी सरकार समर्पित है। प्रदेश के गरीबों, किसानों, नौजवानों के लिए हमारी सरकार समर्पित है।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का उत्तर प्रदेश में महाभारत जैसा युद्ध चल रहा है। दोनों मुस्लिम वोट बैंक की लालच में एक दूसरे को पीछे दिखा रहे हैं। स्वयं को आगे दिखा रहे हैं। इंडी गठबंधन बिखर चुका है। घेराव करना चाहते हैं तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत जरूर करें, लेकिन जो बातें वह घेराव करके कहना चाहते हैं, वह सदन में भी कह सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उप्र के विकास के लिए जो भी योजनाएं हैं उनको गति देने के लिए विधान मण्डल दल की बैठक में बिंदुवार चर्चा हुई। हम सब एक दूसरे से बात भी करेंगे। संभल की घटना पर विपक्ष की ओर से घेराव किए जाने के सवाल पर कहा कि विपक्ष अपना काम करे, हम अपना कार्य करेंगे। बजट के सवाल ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी विभागों की योजनाओं को गति मिले, इसलिए सरकार अनुपूरक बजट ला रही है।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, निषाद पार्टी के नेता डॉ. संजय निषाद के साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल एसऔर राष्ट्रीय लोकदल के नेता व विधायक शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top