Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशभर में जनऔषधि केंद्र की सौगात, उज्जैन के चरक भवन में भी मिलेगी सस्ती दवाइयां

उज्जैन, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मंगलवार को चरक भवन के भू-तल पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का वर्चुअल लोकार्पण प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया। उज्जैन में लोकार्पण समारोह में जनप्रतिनिधि शामिल हुए और प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के साथ कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेक्शन सेंटर,भोपाल मेें हुए आयोजन का सजीव प्रसारण भी देखा।

जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव ललित ज्वेल ने बताया कि प्रदेश के 50 जिलों के साथ उज्जैन में भी वर्चुअल लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र ने अपना काम शुरू कर दिया। पहले दौर में करीब 1200 दवाईयां , सर्जीकल आयटम तथा फूड सप्लीमेंट उपलब्ध करवाए गए हैं। शिघ्र ही दवाईयों की संख्या 3 हजार तक और सर्जीकल आयटम की संख्या 300 हो जाएगी। जन औषधि केंद्र पर आमजन भी दवाई क्रय करने आ सकते हैं। समय प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक और अपरांह 3 से सायं 5 बजे तक रहेगा। इसी समय जिला अस्पताल(चरक भवन)में ओपीडी का समय रहेगा। ऐसे में यहां उपचार के लिए आनेवाले मरीजों को दवाई उपलब्ध होने में कठिनाई नहीं होगी। दवाईयां बाजार दर से अत्यधिक कम कीमत में एमआरपी पर उपलब्ध होंगी।

ज्वेल ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथजी महाराज,विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल,निगम सभापति कलावती यादव,नगर जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी,जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला,क्षेत्र की पार्षद योगेश्वरी राठौर,समाजसेवी रवि सोलंकी, फार्मेसी काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष ओम जैन,कालिदास अकादेमी के निदेशक डॉ.गोविंद गंधे,शा.माधवनगर की रोकस के सदस्य अभय विश्वकर्मा थे। अतिथि स्वागत चेरयमेन गोपाल माहेश्वरी,वायस चेयरमेन संजय नाहर,सचिव ललित ज्वेल,कोषाध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा,प्रबंध समिति के सदस्य डॉ.एन.के.त्रिवेदी,डॉ.राकेश अग्रवाल,सुरेश जैन,डॉ.उत्तम मीणा,हरिश शर्मा ने किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद उमेशनाथजी महाराज ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने जनऔषधि केंद्र चरक भवन में स्थापित करके आमजन को सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाने में महती भूमिका निभाही है। इसके लिए प्रधानमंत्रीजी को उनके जन्मदिवस पर साधुवाद देता हूं। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहाकि प्रधानमंत्रीजी के जन्म दिवस पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेशभर के 50 जिलों के सरकारी अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र खोलकर जो सौगात दी है,वह प्रदेश की जनता को कम दाम पर दवाई उपलब्ध करवाने का काम है। मुख्यमंत्रीजी आम आदमी के प्रति संवेदनशील है,यह इसका उदाहरण है। महापौर मुकेश टटवाल ने कहाकि प्रधानमंत्रीजी के जन्मदिवस पर शहर को यह सौगात मिलना गौरव की बात है। आज के युग में उपचार करवाना सबसे कठिन काम है। ऐसे में सस्ती दवाईयां एवं सर्जीकल आयटम उपलब्ध करवाने का काम प्रधानमंत्रीजी ही कर सकते थे ओर उन्होने यह कर दिखाया। निगम सभापति कलावती यादव ने कहाकि माननीय प्रधानमंत्रीजी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्रीजी द्वारा जिला रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से बिना लाभ-बिना हानि के सस्ती दवाईयां जनसुलभ करवाना, मुख्यमंत्रीजी के समाज के अंतिम व्यक्ति तक का ध्यान रखने की इच्छाशक्ति दर्शाता है। शहरवासी इस सुविधा से लाभान्वित होंगे। अतिथियों ने वर्चुअल शुभारंभ के बाद जन औषधि केंद्र का फीता काटकर लोकार्पण किया और आमजन के लिए काउंटर की शुरूआत करवाई।

इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष सह कलेक्टर नीरजकुमारसिंह,संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.दीपक पिप्पल,सीएमएचओ डॉ.अशोक पटेल,सिविल सर्जन डॉ.अजय दिवाकर,ड्रग निरीक्षक धर्मसिंह कुशवाह एवं देशराजसिंह चौहान,शा.माधवनगर के प्रभारी डॉ.विक्रम रघुवंशी आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top