
गुवाहाटी, 06 फरवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव गुरुजन के आदर्श, सृजन और अमृत वाणी युगों-युगों से हमें एकता के सूत्र में बांधने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीमंत शंकरदेव संघ जन्म से ही उनके आदर्शों और अन्य योगदानों के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। आज से जोरहाट में चार दिवसीय भव्य कार्यक्रम के साथ श्रीमंत शंकरदेव संघ का 94वां वार्षिक अधिवेशन शुरू हो गया है।
उन्होंने इस आयोजन की सफलता की कामना करते हुए संघ से जुड़े सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
