Gujarat

मुख्यमंत्री ने गणेश चतुर्थी और संवत्सरी पर दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गांधीनगर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के सभी नागरिक भाई-बहनों को गणेश चतुर्थी पर्व और जैन तथा अन्य समुदायों के नागरिकों को संवत्सरी की शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को मनाया जाने वाला पर्व गणेश चतुर्थी पर यह मंगलकामना भी की कि विघ्नहर्ता-सुखकर्ता सभी प्रकार के विघ्नों-संकटों को दूर कर सामाजिक जीवन में प्रगति, सुख-समृद्धि और विकास को और अधिक तेजोमय बनाए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जैन एवं अन्य समुदायों के नागरिक भाई-बहनों को शनिवार, 7 सितंबर को मनाए जाने वाले संवत्सरी पर्व के अवसर पर ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ (जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना करना) कहा है। पटेल ने पर्युषण महापर्व को क्षमापना एवं उपकार स्मरण का पर्व करार देते हुए कहा कि यह पर्व मन, वचन और कर्म से जाने-अनजाने में हुई भूलों के लिए क्षमा याचना करने का पर्व है। मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि क्षमा, संतोष, सरलता, विनम्रता तथा करुणा एवं जीवदया के भगवान श्री महावीर के सिद्धांतों को आत्मसात करने वाला पर्युषण पर्व सामाजिक समरसता एवं मानवता की शक्तियों को और अधिक प्रगाढ़ करेगा। मुख्यमंत्री ने गुजरात एवं देश-विदेश में रहने वाले सभी जैन परिवारों को संवत्सरी पर्व की शुभकामनाओं के साथ ‘मिच्छामी दुक्कड़म’ भी कहा है।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top