
गुवाहाटी, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि सरकार अपने नागरिकों की आवासीय जरूरतों को प्राथमिकता दे रही है और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के माध्यम से उचित आवास सुविधाएं सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री ने पलाशबारी के रामपुर में आयोजित एक समारोह में औपचारिक रूप से लाभार्थियों को आवासीय प्रमाण पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएमएवाई-जी योजना के तहत 3.8 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवास+ सर्वे 26 मार्च तक चलेगा, जिसे असम ग्रामीण सखियों द्वारा संचालित किया जा रहा है, ताकि संभावित लाभार्थियों की पहचान की जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक आवेदक ई-केवाईसी के माध्यम से अपने आधार का निःशुल्क सत्यापन कर सकते हैं और स्वयं सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
