Assam

मुख्यमंत्री अस्त्रहीन हो गए हैं: गौरव गोगोई

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा_गौरव गोगोई। फाइल फोटो

गुवाहाटी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस सांसद तथा लोकसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा अस्त्रहीन हो गए हैं। वे अब पंक्चर हो चुके राजनीतिक दल में हवा भरने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरव गोगोई ने कहा कि खत्म हो चुके राजनीतिक दल एआईयूडीएफ को मुख्यमंत्री फिर से पुनर्जीवित करना चाहते हैं, क्योंकि उनके पास और कोई चारा नहीं है। उन्होंने कहा कि मौलाना बदरुद्दीन अजमल को किस प्रकार फिर से राजनीति में सक्रिय किया जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री एक परिवेश तैयार कर रहे हैं।

गौरव गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने बंधु को एक और राजनीतिक लाइफ लाइन देने की चेष्टा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री काफी आशंकित हैं। बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के मुख्य राजनीतिक अस्त्र एआईयूडीएफ को निष्क्रिय कर दिया। गौरव गोगोई ने कहा कि जनता के सहयोग से कांग्रेस ने एआईयूडीएफ को पूरी तरह से निष्क्रिय बना दिया।

वहीं दूसरी ओर, राज्य में हो रही बलात्कार से संबंधित घटनाओं के संदर्भ में सांसद गोगोई ने कहा कि प्रशासन को दोष देने का कोई लाभ नहीं है। पुरुष समाज को यह दायित्व लेना होगा कि वह एक कुशल पिता, पति, पुत्र या समाज के नागरिक बनें। गौरव गोगोई आज यहां मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top