Bihar

बजट सत्र : सदन में मोबाइल फोन के उपयोग से भड़के मुख्यमंत्री

पटना, 20 मार्च (Udaipur Kiran) ।

बिहार विधानसभा में गुरुवार को सदस्यों के मोबाइल उपयोग करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी आपत्ति जताई।

सदन में प्रश्नकाल के दौरान कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव द्वारा सदन में मोबाइल लेकर सवाल किया जा रहा था। इसी बीच सीएम नीतीश ने मोबाइल लेकर सदन में आने पर गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पहले से यह प्रतिबंधित है। उन्होंने स्पीकर नंद किशोर यादव से अनुरोध किया कि जो भी मोबाइल लेकर के आएगा उसे सदन से बाहर निकाल दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हम खूब देखते थे। 2019 में हम जाने गड़बड़ होने वाला है तो हम छोड़ दिये। मोबाइल लेकर के सदन में आना पहले से प्रतिबंधित किया हुआ है, इसके बाद भी कई लोग इसे लेकर बोल रहे हैं। उन्होंने मोबाइल देखकर सदन में बोलने वालों को कहा कि ई कउची मोबइलबा लेकर खड़े हो, बात अपनी तरफ से बोलो। उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो 10 साल में धरती खत्म हो जायेगी।

इसके पहले सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्षी सदस्यों ने कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। राजद के विधायकों ने पोर्टिको में प्रदर्शन किया। वे पीडीएस दुकानदारों का मानदेय बढ़ाकर 25,000 करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए। बिहार विधानमंडल में गुरुवार को बजट सत्र का 13वां दिन है। आज पांच विभागों स्वास्थ्य, कृषि, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन और एक अन्य विभाग का बजट सदन में पेश किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top