Jammu & Kashmir

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए एसकेआईसीसी से ’रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए एसकेआईसीसी से ’रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई

जम्मू, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से ’रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई। यह दिन स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का सम्मान करता है। इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव अटल डुल्लू, प्रमुख सचिव गृह, मंडलायुक्त कश्मीर, उपायुक्त श्रीनगर, और विभिन्न नागरिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। ’रन फॉर यूनिटी’ ने विविध भीड़ को आकर्षित किया जिसमें नागरिक प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ और पुरुषों और महिलाओं दोनों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं की भागीदारी थी।

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ’रन फॉर यूनिटी’ एकता की भावना का प्रतीक है जिसे कश्मीर के लोग गहराई से महत्व देते हैं। दौड़ को हरी झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री ने उपस्थित प्रतिभागियों को एकता की शपथ दिलाई। दौड़ चश्मा शाही के सुंदर बॉटनिकल गार्डन में संपन्न हुई।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top