HEADLINES

‘लव जिहाद ‘ के नाम पर हो रही घटनाओं पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने चिंता जताई 

मुंबई, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नागपुर में कहा कि लव जिहाद के नाम पर बढ़ती घटनाएं निश्चित रूप से चिंताजनक हैं। झूठी पहचान बताकर दूसरों को धोखा देने, उनसे शादी करने, बच्चे पैदा करने और उन्हें छोड़ देने का चलन बढ़ रहा है। धोखा देना, छल करना या जानबूझकर झूठ बोलना सही नहीं है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने फैसले में लव जिहाद की वास्तविकता को प्रदर्शित किया है। केरल उच्च न्यायालय ने भी इसकी पुष्टि की है। महाराष्ट्र जैसे राज्यों में ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और यह मुद्दा बढ़ता जा रहा है। एक धर्म के व्यक्ति का दूसरे धर्म के व्यक्ति से विवाह करना गलत नहीं है, लेकिन झूठी पहचान के आधार पर शादी करना और बच्चे होने के बाद उसे छोड़ देना एक गंभीर घटना है। इसे लेकर राज्य सरकार गंभीर है और इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए कारगर कार्रवाई करने की दिशा में सरकार काम कर रही है।

उल्लेखनीय है कि गृह विभाग ने शुक्रवार को देर रात लव जिहाद कानून का मसौदा बनाने के लिए पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में समिति गठित करने का शासनादेश जारी किया है। इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री फडणवीस अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top