मुंबई, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार का बुनियादी ढ़ाचे में उत्कृष्ठ कार्य बैंकों के लिए आश्वासक साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है और राज्य में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बैंकों का हमेशा सहयोग मिला है।
महाराष्ट्र राज्य आधारभूत संरचना विकास महामंडल की समीक्षा बैठक आज विधान भवन में मुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने बैठक में बताया कि विभिन्न बैंकों के सहयोग से महाराष्ट्र राज्य आधारभूत संरचना विकास महामंडल को 25,875 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष लोक निर्माण विभाग 1 लाख करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचा कार्यों को पूरा करेगा। राज्य सरकार भारतीय रिजर्व बैंक के मार्गदर्शन का पालन करते हुए विभिन्न बैंकों से ऋण लेती है और उसे नियमित रूप से चुकाती भी है। उन्होंने बताया कि सडक़ विकास की योजना किसी की सिफारिशों पर नहीं बल्कि वास्तविक जरूरतों के आधार पर बनाई जाती है, ताकि उच्च गुणवत्ता वाली सडक़ें सुनिश्चित की जा सकें। उन्होंने सभी बैंकों से राज्य की बुनियादी ढांचा योजनाओं और उनके कार्यान्वयन को समझने और सहयोग देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री शिवेंद्र राजे भोसले, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ओ. पी. गुप्ता, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव विकास खारगे, लोक निर्माण विभाग की अपर मुख्य सचिव मनीषा म्हैसकर, पंजाब एंड सिंध बैंक के मुख्य महाप्रबंधक विनोद कुमार पांडे आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) यादव
