
रांची, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी सहित विभिन्न त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि कैसे लोग अपनी आस्था और परंपराओं को बनाए रखने के लिए एकजुट होते हैं। उनकी सरकार भी इन आयोजनों को सफल बनाने में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हों। इसके लिए प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता होती है। गोड्डा में अडानी पावर को लेकर उठे मामले पर कहा कि यह मामला जिला प्रशासन द्वारा देखा जा रहा है। सरकार इस मामले पर नजर रखे हुए है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
