जयपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय पुरुष टीम और महिला टीम के खो-खो विश्व कप जीतने पर खुशी जताते हुए टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट डालकर इस खुशी को जाहिर किया।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि भारतीय पुरुष टीम को खो-खो विश्व कप-2025 जीतने पर हार्दिक बधाई। आपकी इस शानदार उपलब्धि ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। टीम के सभी प्रतिभाशाली खिलाडियों को स्वर्णिम भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं!
एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि भारतीय महिला टीम ने खो-खो विश्व कप जीतकर विश्व पटल पर मां भारती को गौरवभूषित किया है। अद्भुत खेल कौशल और टीम भावना से भरा हुआ आप सभी का प्रदर्शन अगणित खेल प्रतिभाओं के लिए अप्रतिम प्रेरणा है। मां भारती की सभी बेटियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं!
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित