गुवाहाटी, 09 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने वरिष्ठ अभिनेत्री ज्ञानदा काकती के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘पारघाट’ नामक असमिया फिल्म से सिनेमा जगत में कदम रखने वाली ज्ञानदा काकती ने कई कालजयी असमिया फिल्मों में अभिनय कर सिनेमा प्रेमियों और समीक्षकों के दिलों में जगह बनाई।
उन्होंने कहा कि गायिका के रूप में भी उनकी एक खास पहचान थी। असमिया फिल्मों के साथ-साथ बंगाली फिल्मों में अभिनय कर उन्होंने प्रसिद्धि पाई। ज्ञानदा काकती द्वारा अभिनीत फिल्म ‘पूर्वेरून’ ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी जगह बनाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विष्णु राभा पुरस्कार सहित कई सम्मान प्राप्त करने वाली इस महान अभिनेत्री का निधन असम के समाज जीवन के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने ज्ञानदा काकती की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश