Haryana

हरियाणा में बिना पर्चा व खर्चा के नौकरी मिलने से युवाओं में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री का जताया आभार

कहीं सगी बहनों की तो कहीं दोस्तों की लगी सरकारी नौकरी

कैथल के गांव डीग में एक साथ 55 युवाओं की लगी नौकरी

चंडीगढ़, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालते ही प्रदेश के 25 हजार युवाओं को भी ग्रुप-सी व ग्रुप-डी की नौकरी का तोहफा दिया है। इस निर्णय से कहीं सगी बहनों को सरकारी नौकरी मिली तो कहीं दोस्तों को नौकरी मिल गई। कैथल के गांव डीग के 55 युवाओं को एक साथ सरकारी नौकरी मिली है। नौकरी पाने वाले सभी युवा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनकी नीतियों की प्रशंसा कर रहे हैं और उनका आभार जता रहे हैं।

करनाल में दो सगी बहनों की लगी नौकरी

करनाल शहर के वसंत विहार में रहने वाली दो सगी बहनों का एचएसएससी के तहत ग्रुप-सी में चयन हुआ है। एक बहन बिजली बोर्ड में जेई लगी है तो दूसरी का चयन शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर हुआ है। मधु जेई के पद पर चुनी गई तो दूसरी बहन रोजी का चयन शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर हुआ है। वह बताती हैं कि दोनों 2019 से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं। इससे पहले कई प्रतियोगी परीक्षाएं दीं लेकिन चयन नहीं हुआ। दोनों ने तैयारी जारी रखी और आखिर में मेहनत रंग लाई। इत्तेफाक ही कहेंगे कि इस बार जब एचएसएससी ने रिजल्ट जारी किया तो दोनों की नौकरी लग गई। उन्होंने कहा कि परिवार में खुशी का माहौल है। बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी मिली है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बहुत बहुत धन्यवाद है। उन्हीं की नीतियों की बदौलत नौकरी मिली। मां भारती देवी ने भी मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है।

दो दोस्तों की मिला नौकरी का तोहफा, मुख्यमंत्री का जताया आभार

करनाल जिला के कैलाश गांव के दो दोस्तों को भी एचएसएसी के रिजल्ट से ग्रुप-3 की नौकरी का तोहफा मिला है। क्लर्क के पद पर चयनित राम तिलक ने बताया कि उनके पिता का देहांत हो चुका है और मां एक मिड-डे मील कुक है। मां ने मेहनत करके पढ़ने के लिए प्रेरित किया, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की। कई परीक्षाओं में असफलता हाथ लगी लेकिन इस बार उनका चयन क्लर्क के पद पर हुआ। घर में खुशी का माहौल है। उसने इस सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दिया, जिन्होंने बिना पर्ची और बिना खर्ची की व्यवस्था लागू की, इसी की बदौलत उसका चयन हुआ है।

इसी गांव के रहने वाले कपिल का भी क्लर्क के पद पर चयन हुआ है। कपिल के पिता मजदूरी करते हैं। उन्होंने मेहनत से अपने बेटे को पढ़ाया। इससे पूर्व उनका चयन ग्रुप-डी में भी हुआ था लेकिन उन्होंने तैयारी जारी रखी और इस बार उनका चयन ग्रुप-सी में हुआ। उन्हें स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद नियुक्ति मिली है। कपिल ने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया है।

कैथल के एक गांव में 55 को मिली नौकरी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयाेग के परिणाम में कैथल के गांव डीग के 55 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। एक ही गांव के इतने युवाओं काे नाैकरी मिलने से गांव में खुशी का माहाैल है। पुलिस कांस्टेबल पर चयनित हुए अंकित ने बताया कि इस बार गांव के 24 युवकों को कांस्टेबल पद पर नियुक्ति मिली है। अंकित ने बताया कि आयाेग की सूची में गांव के दो युवक आबकारी इंस्पेक्टर, 15 क्लर्क, दो जेई, छह पंचायत सचिव, छह पटवारी व 24 कांस्टेबल पद के चयनित हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top