Assam

एडीआरई-2024 की तृतीय श्रेणी की लिखित परीक्षा संपन्न, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

गुवाहाटी: एडीआरई-2024 की तृतीय श्रेणी की लिखित परीक्षा के संपन्न होने पर आभार जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।

गुवाहाटी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि एडीआरई परीक्षा का एक चरण पूरा हुआ। इसके लिए मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया के जरिए आश्वासन भी दिया।

उल्लेखनीय है कि असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) की तृतीय श्रेणी की लिखित परीक्षा का पहला चरण आज शुरू हुआ। सुबह 10.30 बजे शुरू हुई परीक्षा दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुई। परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा, पहली एडीआरई परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, असम सरकार के उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति मेरा आंतरिक आभार है, जिन्होंने बिना किसी समस्या के इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

उन्होंने कहा, मैंने एक बार फिर हमारी युवा पीढ़ी को आश्वस्त किया है कि सरकारी नियुक्तियों में पारदर्शिता हमारी विशेषता बनी रहेगी।

ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने आज आयोजित परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया था।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top