रायपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में मृतकों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन अधिकारियों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने साथ-साथ घायलों के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जोरातराई में आज साेमवार काे आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मृत्यु हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रुपये की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। आकाशीय बिजली गिरने से पांच बच्चे तथा तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। इस घटना में एक घायल व्यक्ति का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, वह खतरे से बाहर हैं।
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल