Assam

असम में निवेश की सुविधा को किया गया उजागर: मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा साझा की गई तस्वीर।

गुवाहाटी, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम सरकार ने ‘एडवांटेज असम 2.0 सम्मेलन के तहत राज्य में निवेश के आकर्षण को विस्तार से साझा किया है। सरकार ने असम में निवेश के लिए उपयुक्त वातावरण और लाभों को रेखांकित किया है।

इसके प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं: सभी मोर्चों पर कनेक्टिविटी: असम भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के बीच बेहतर कनेक्टिविटी का केंद्र है। मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क: सुगठित और सुलभ लॉजिस्टिक ढांचा तैयार है। दक्षिण पूर्व एशिया तक पहुंच: असम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक आसान संपर्क की सुविधा है। प्राकृतिक संसाधन और जैव विविधता: राज्य पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्रों में स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है। बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता: निवेशकों को हरित ऊर्जा में अवसर प्राप्त होंगे। संरक्षण और सुरक्षा के लिए मजबूत ढांचा: निवेश और व्यापार की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। मेक-इन-असम: गोथ टेक्नोलॉजी और औद्योगिक परियोजनाओं के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने असम को निवेश के लिए एक आदर्श गंतव्य बताते हुए उद्यमियों को आमंत्रित किया है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी देश एवं विदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार दौरा कर सम्मेलन में लोगों को आमंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top