
गुवाहाटी, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य की पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 2,241 चयनित ‘रंगाली बिहू उत्सव समितियों’ को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने प्रत्येक समिति को एक लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी समृद्ध परंपरा और बिहू उत्सव की विरासत को आगे बढ़ाने में यह आर्थिक सहयोग सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने सभी को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा, सभी को बहाग बिहू की शुभकामनाएं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
