भोपाल, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को बैक-टू-बैक बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री डाॅ यादव सुबह 10 बजे पल्स पोलियो अभियान का राज्य स्तरीय उद्घाटन करेंगे। 10.15 बजे ‘जनकल्याण पर्व’ की तैयारी की समीक्षा करेंगे। सरकार के 1 साल पूरे होने पर 11 दिसंबर से 26 दिसंबर तक ‘जनकल्याण पर्व’ मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कानून व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे। प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सबह 11:30 बजे बैठक शुरू होगी। बैठक में एडीजी, पुलिस कमिश्नर, और कई बड़े अफसर होंगे शामिल। इसके बाद मुख्यमंत्री डाॅ यादव 1:35 बजे शाजापुर के लिए रवाना होंगे। जहां वे करोड़ों रुपए की विकास कार्यों की सौगात देंगे।
यानी निर्माणकार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन, अलग-अलग योजनाओं हितग्राहियों को राशि का वितरण करेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली जाएंगे। वे शाम 4.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम दिल्ली में ही करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे