
– मंदसौर में हुई दुर्घटना में स्वयं की जान की परवाह न करते हुए बचाई चार लोगों की जान
भोपाल, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि बीते दिन मंदसौर में हुई दुर्घटना में स्वयं की जान की परवाह न करते हुए चार लोगों के प्राणों की रक्षा करने वाले बहादुर स्व. मनोहर सिंह के परिजन को शासकीय नौकरी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनका मरणोपरांत सम्मान भी करेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंदसौर निवासी मनोहर सिंह ने अपनी बहादुरी दिखाकर चार लोगों की जान बचाई। उन्होंने मिसाल कायम की कि आज भी मानवता जिंदा है। इस तरह की बहादुरी से दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलती है, जो मानवता की रक्षा के लिये अपनी जान की बाजी लगाते हैं। मध्य प्रदेश सरकार ऐसे सभी लोगों को नतमस्तक होकर प्रणाम करती है। इस तरह की बहादुरी और वीरता दिखाने वालों को सम्मान देने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में गहरे कुएँ में कार गिर जाने से 12 लोगों की असामयिक मृत्यु हो गयी। स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य करते हुए हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख और सामान्य रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये गये हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
