सतना, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार) को सतना जिले के दो दिवसीय प्रवास पर चित्रकूट आएंगे। वे अंतरराष्ट्रीय रामलीला महोत्सव समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा सायं 4.30 बजे रवाना होकर सायं 5 बजे हेलीपैड आरोग्य धाम चित्रकूट आएंगे। मुख्यमंत्री चित्रकूट राघव प्रयाग घाट पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय रामलीला उत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे चित्रकूट के विकास संबंधी मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी चित्रकूट में ही करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव अगले दिन 27 अक्टूबर को सतना आएंगे और यहां उतैली स्थित सरस्वती आवासीय विद्यापीठ प्रांगण में आयोजित विद्या भारती की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। वे कुर्मवंशी क्षत्रिय समाज के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे और संगठन के नवनियुक्त 6506 पदाधिकारियों को सामाजिक उन्नति के लिए समर्पण के साथ कर्तव्य पालन की शपथ दिलाएंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर