
भोपाल, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां भारती की सेवा के लिए संकल्पित राष्ट्र सेवकों के संगठन राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के संस्थापक, श्रद्धेय केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर शत-शत नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि राष्ट्र चिंतक, मातृभूमि के गौरव स्व. हेडगेवार का अनुशासित जीवन कोटि-कोटि स्वयंसेवकों को प्रेरित करता रहेगा। श्रद्धेय हेडगेवार जी के विचार, चिंतन और राष्ट्र सेवा के उनके संस्कार हमारे लिए जीवन पर्यंत मार्गदर्शक बने रहेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
