भोपाल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज गुरुवार को छतरपुर जिले के सटई स्टेडियम प्रांगण में केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री छतरपुर जिले को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 11 से 26 दिसम्बर तक जन-कल्याण पर्व मनाया जा रहा है।
जनसम्पर्क अधिकारी क्रांतिदीप अलूने ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार दोपहर एक बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 3 बजे पन्ना के पॉलिटेक्निक ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पन्ना में जल-कलश यात्रा, संत सम्मेलन और लोक कल्याण शिविर होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे