Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मऊगंज के छात्रावास में हुई घटना पर लिया संज्ञान, आवश्यक कार्यवाही के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

– घायल छात्रों को आर्थिक सहायता के दिए निर्देश

भोपाल, 15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मऊगंज जिले के नईगढ़ी स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास में शनिवार देर रात सिलेंडर फटने से 8 छात्रों और एक रसोइये के घायल होने की घटना को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। जिला प्रशासन द्वारा सभी घायलों को समुचित उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा भेजा गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को दुर्घटना में अत्यंत गंभीर रूप से घायल छात्र को 2 लाख रुपये गंभीर घायल छात्रों को 50-50 हजार रूपये और अन्य घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हॉस्टल अधीक्षक को तुरंत निलंबित करने और जांच समित का गठन किया गया है, जो अपना प्रतिवेदन एक सप्ताह में प्रस्तुत करेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के सभी जिलों के छात्रावासों में सुरक्षा के मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top