कटनी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के कटनी जीआरपी थाने में महिला और नाबालिग और उसकी दादी की पिटाई मामले में जारी सियासत के बीच मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने मामले काे संज्ञान में लिया है। उन्हाेने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर अधिकारियाें काे ऐसे मामले की पुनरावृत्ति ना हाे इसके निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने गुरुवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा थाना जी.आर.पी कटनी के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मारपीट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मेरे संज्ञान में आने पर तुरंत आज सुबह डीआईजी रेल को जांच हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया था। प्रारंभिक जांच अनुसार तत्कालीन थाना प्रभारी जी.आर.पी कटनी सहित एक प्रधान आरक्षक और चार आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह सुनिश्चित हो कि भविष्य में इस तरह के कदाचार की पुनरावृत्ति नहीं हो।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुराने वीडियो में थाना जीआरपी कटनी के पुलिसकर्मियों द्वारा बुजुर्ग महिला एवं बच्चे से की गई मारपीट के मामले प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर तत्कालीन थाना प्रभारी अरुणा वाहने सहित प्रधान आरक्षक अजय श्रीवास्तव और चार आरक्षक वर्षा दुबे, ओमकार सिरसाम, सोहेब अब्बासी एवं सलमान खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस मामले में खजुराहो के सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए घटना काे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्हाेंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मप्र की सरकार संवेदनशील है।
दूसरी तरफ जीआरपी एसपी शिमाला प्रसाद का बयान सामने आया है। उन्हाेंने कहा कि मामले में जीआरपी टीआई अरुणा वाहने समेत पांच पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। प्राम्भिक जांच के बाद रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आदेश जारी किए है। वहींथाने के भीतर गोयनीय वीडियो कैसे बाहर आया इस बात की भी जांच होगी। मामले की की जांच अधिकारियों द्वारा जारी है।
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे