भोपाल, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि जिला स्तर पर होने वाले सभी शासकीय कार्यक्रमों में राष्ट्र गीत वंदे-मातरम और राष्ट्र गान जन-गण-मन का आवश्यक रूप से गायन हो। सभी जिलों में पुलिस बैंड उपलब्ध हैं, अत: पुलिस बैंड के साथ गरिमामय रूप से राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान की कार्यक्रमों में प्रस्तुति सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह निर्देश शुक्रवार को मंत्रालय में हुई बैठक में दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत तोमर