Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने हिन्दी पत्रकारिता के पुरोधा, राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी को जयंती पर किया नमन

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने माखनलाल चतुर्वेदी काे जयंती पर किया नमन

भाेपाल, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महान कवि, साहित्यकार एवं पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले कलम के योद्धा पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की आज शुक्रवार को जयंती है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें विनम्र नमन किया है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा मध्यप्रदेश के गौरव एवं हिन्दी पत्रकारिता के पुरोधा, राष्ट्रकवि श्रद्धेय माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर शत्-शत् नमन करता हूं। आपकी लेखनी ने भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को नई ऊर्जा दी और राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त किया। पुष्प की अभिलाषा, सिपाही, सागर खड़ा बेड़ियाँ तोड़े… जैसी आपकी अनेक कालजयी कृतियां भावी पीढ़ियों को त्याग एवं देशभक्ति के लिए अनुप्रेरित करती रहेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top