भोपाल, 1 नवम्बर (Udaipur Kiran) । आज रविवार को भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं देश की पहली महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि स्वतंत्रता सेनानी एवं देश में पहली महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपका संपूर्ण जीवन महिला अधिकारों के संरक्षण तथा जन कल्याण के लिए समर्पित रहा, आपके उदात्त विचार सदैव भावी पीढ़ी को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत