भोपाल, 12 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । आज (गुरुवार) को हिन्दी के महान कवि एवं पद्म भूषण से सम्मानित मैथिलीशरण गुप्त और लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ के निर्देशक एवं पद्मश्री से सम्मानित रामानंद सागर की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुण्यात्माओं को याद करते हुए विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की रचित कविता को दोहराते हुए कहा कि नर हो, न निराश करो मन को, कुछ काम करो, कुछ काम करो, जग में रहकर, कुछ नाम करो… पद्म भूषण, राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश की युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम जागृत करने वाली आपकी अमूल्य रचनाएं सर्वदा साहित्य जगत को आलोकित करती रहेंगी।
रामानंद सागर को याद करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ निर्माता एवं भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण जी का आदर्श चरित्र व लीलाओं को टीवी धारावाहिक के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व में पहुंचाने वाले रामानंद सागर जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। धार्मिक टीवी सीरियलों के माध्यम से आपने आमजन में भक्ति और श्रद्धा की एक नव ज्योत प्रज्ज्वलित की। सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की अपने कार्य के माध्यम से अपने अतुलनीय सेवा की; आपका अनुपम प्रयास प्रणम्य है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत