Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने महादेवी वर्मा काे पुण्यतिथि और आचार्य विनोबा भावे काे जयंती पर किया याद

भोपाल, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । आज यानि बुधवार काे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारिका और आधुनिक हिन्दी साहित्य की सबसे सशक्त कवयित्री एवं महान लेखिका, पद्म विभूषित महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि और भारत में भूदान आंदोलन के प्रणेता, प्रसिद्ध समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी भारत रत्न आचार्य विनोबा भावे की जयंती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर महादेवी वर्मा काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित, छायावाद युग की महान रचनाकार, ‘आधुनिक मीरा’ के रूप में सुप्रसिद्ध कवयित्री महादेवी वर्मा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने अपनी उत्कृष्ट और सृजनशील कालजयी रचनाओं से न केवल हिंदी मां की अतुलनीय सेवा की, अपितु मातृ शक्ति के हितों के लिए भी सदैव मुखर रहीं। उनका सम्पूर्ण जीवन अथाह प्रेरणा का स्रोत है।

एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने आचार्य विनाेबा भावे काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा भूदान आंदोलन के प्रणेता, ‘भारत रत्न’ से गौरवभूषित, महान स्वतंत्रता सेनानी आचार्य विनोबा भावे जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन अर्पित करता हूं। वंचितों, शोषितों व पिछड़ों को समाज और विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। सर्वसमावेशी समाज, स्वदेशी व सर्वोदय के लिए समर्पित रहा उनका पूरा जीवन प्रेरणाप्रद है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top