Madhya Pradesh

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को पुण्‍यतिथि और कवि श्रीधर पाठक को जयंती पर किया याद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

भोपाल, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । आज (शनिवार) को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि और हिन्दी साहित्य के सुप्रसिद्ध कवि श्रीधर पाठक की जयंती है। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्‍हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। जय जवान-जय किसान के उद्घोष से आपने देश सेवा और आत्मनिर्भरता की लौ प्रज्ज्वलित की, जिससे प्रत्येक देशवासी को कर्तव्य और समर्पण की प्रेरणा मिलती रहेगी।

श्रीधर पाठक को याद करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हिन्दी साहित्य जगत में द्विवेदी युग के सशक्त हस्ताक्षर ‘कविभूषण’ श्रीधर पाठक जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। आपकी कृतियों ने साहित्य को समृद्ध करते हुए देशभक्ति और कर्तव्यबोध के लिए मार्गदर्शन किया। अपनी रचनाओं से आप सदैव याद किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top