
भाेपाल, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र, पराक्रमी योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की आज मंगलवार काे पुण्यतिथि है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी महान योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साेशल मीडिया पर लिखा धर्मनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति के प्रेरणास्रोत, वीर शिरोमणि छत्रपति संभाजी महाराज की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। अद्वितीय वीरता और मातृभूमि की रक्षा के लिए आपका बलिदान सदैव राष्ट्र और धर्म की सेवा के लिए प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
