भाेपाल, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की आज रविवार काे जयंती है। उनकी जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। भारत के महान गणितज्ञों में से एक रामानुजन ने मैथ की फील्ड में ऐसे काम किये थे जिन्हें हल करना लगभग असंभव लगता था।
रामानुजन के अतुलनीय योगदान को मान्यता देने के लिए देश में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने रामानुजन काे विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं।
वैदिक काल से भारत ने विश्व में शिक्षा की ज्योति प्रज्ज्वलित की है। रामानुजन जी जैसे देश के महान गणितज्ञ, विद्वानों ने विश्व को इस महान विद्या से न केवल परिचित कराया, बल्कि गणित को परिष्कृत भी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे